भारतीय नागरिकों को वापसी दिलाने के लिए भारत के द्वारा चलाए जा रहे हैं वंदे भारत मिशन अगले सप्ताह चौथे चरण में प्रवेश करेगा और इस बाबत भारत सरकार ने एक अहम जानकारी सामने रखी है.
इस मिशन का चौथा चरण भारतीय प्रवासियों को खाड़ी देशों से लाने के लिए ज्यादा केंद्रित रहेगा क्योंकि खाड़ी देशों में भारी संख्या में प्रवासी भारतीय नागरिकों ने अपने दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराया है और लगातार व स्पेशल रिपेट्रिएशन फ्लाइट में जगह पाने के लिए अरबिया लगा रहे हैं.
खाड़ी देशों में भारतीय कम्युनिटी अन्य देशों की तुलना में काफी बड़ी है और यहां पर ब्लू कॉलर कामगारों की संख्या भी काफी ज्यादा है अतः फंसे हुए और परेशान लोगों के भारी संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने खाड़ी देशों पर चौथे चरण को ज्यादा केंद्रित रखने का फैसला लिया है.
सरकार ने नए चरण में इन देशों पर ज्यादा रिपेट्रिएशन फ्लाइट चलाने के लिए मिशन को केंद्रित किया है.
- अरब अमीरात
- सऊदी अरब
- कतर
- कुवैत
- बहरीन
- ओमान
- यमन और अन्य जीसीसी देश के साथ-साथ
- मलेशिया
- सिंगापुर शामिल है.
इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दिया.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत का वंदे भारत मिशन अपने चौथे चरण में 3 जुलाई से प्रवेश करेगा और इसका प्रमुख focus उन देशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने की सुविधा प्रदान करना होगा जहां पर भारी संख्या में दूतावास के पास फंसे हुए लोगों के रजिस्ट्रेशन है जिसमें खाड़ी देश सबसे अहम हैं.GulfHindi.com