ऐसे मामले आम हैं
संयुक्त अरब अमीरात में फिर से चोरी के आरोप में प्रवासियों को जेल की सजा सुनाई गई है। कई बार लोग निर्माणाधीन इमारत से भी चोरी करने का रास्ता अपनाते हैं। अक्सर काम के बाद ऐसे इमारतों में कोई नहीं रहता है और चोरी का काम यहां आसान होता है। यही वजह है कि यहां पर ज्यादातर चोरियों को अंजाम दिया जाता है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकत पर रोक लगाने के लिए पुलिस हमेशा तैयार है। इसके अलावा निर्माणाधीन इमारत से चोरी न हो इसके लिए उचित उपाय किए जाएं और चोरी होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए।
निर्माणाधीन इमारत से इलेक्ट्रिक केबल को चोरी
Ajman क्रिमिनल कोर्ट में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमे निर्माणाधीन इमारत से चोरी के आरोप में पांच एशियाई नागरिकता के प्रवासी पकड़े गए हैं। उन पर निर्माणाधीन इमारत से इलेक्ट्रिक केबल को चोरी करने और उन्हें क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा है। कोर्ट ने उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई है।
इंजीनियर ने उसे बताया कि निर्माणाधीन इमारत से इलेक्ट्रिक केबल की चोरी की गई है
बताते चलें कि Ajman के Al Hamidiya इलाके में एक व्यक्ति का घर बन रहा था। सब कुछ ठीक था लेकिन जब इंजीनियर ने उसे बताया कि निर्माणाधीन इमारत से इलेक्ट्रिक केबल की चोरी की गई है तब उसके होश उड़ गए। हैरानी की बात यह थी कि तारों को दीवार के अंदर से उखाड़ लिया गया था। जिसकी वजह से दीवारों को भी नुकसान पहुंचा।
कुल मिलाकर उसका 25 हजार दिरहम का नुकसान हुआ था
जाहिर सी बात है कि मकान बना रहे व्यक्ति को गुस्सा आएगा क्योंकि जिन सामानों की चोरी हुई थी उनकी कीमत लगभग Dh18,000 थी। वहीं फिर से काम पूरा करने के लिए कामगारों को रखने पर करीब Dh7000 का खर्च आएगा। यानी कि कुल मिलाकर उसका 25 हजार दिरहम का नुकसान हुआ था। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से कर दी जिसके बाद जांच पड़ताल में जुटी टीम ने पांच एशियाई नागरिकता के प्रवासियों को पकड़ा और उन्हें तीन तीन साल की जेल की सजा सुनाई।