बैंकिंग सेक्टर के कई शेयरों में पिछले एक साल में काफी अधिक तेजी देखने को मिली है. बैंकों के तिमाही नतीजे हेल्दी मार्जिन और प्रॉफिट ग्रोथ की ओर इशारा कर रहे हैं. SR Plus की छह जून 2023 की रिपोर्ट में कई बैंकिंग स्टॉक के औसत टार्गेट मूल्य का जिक्र किया गया है. इस रिपोर्ट में 43 एनालिस्ट्स तक की राय ली गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर के ये पांच स्टॉक 21.30 फीसदी से लेकर 34.90 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दे सकते हैंः

1. सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank Ltd): इस स्टॉक का मौजूदा भाव 125.30 रुपये के आसपास है. 22 एनालिस्ट्स का मानना है कि यह शेयर 169 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. इसका मतलब ये है कि इस शेयर में आने वाले समय में 34.90 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है.

2. फेडरल बैंक (Federal Bank): इस शेयर का मौजूदा भाव 126.15 रुपये के आसपास बना हुआ है. 29 एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक के लिए 169 रुपये का औसत टार्गेट मूल्य दिया है. यह मौजूदा भाव से 30.80 फीसदी तक की तेजी की संभावनाओं को दिखाता है.

3. करुर वैश्व बैंक (Karur Vysya Bank Ltd): यह शेयर 108.35 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. इस स्टॉक का औसत मूल्य 138 रुपये के आसपास है. यह मौजूदा भाव से 27.40 फीसदी की तेजी की संभावनाओं को दिखाता है.

4. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd): इस शेयर का मौजूदा भाव 1,599.40 रुपये है. इस स्टॉक का औसत टार्गेट मूल्य 1,970 रुपये है. इस शेयर में आने वाले समय में 23.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): इस स्टॉक का भाव 585.35 रुपये है. इस शेयर का औसत टार्गेट मूल्य 710 रुपये है. इस तरह इस स्टॉक में 21.30 फीसदी की वृद्धि देखने को मिल सकती है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.