5 पैसे लेकर बाजार में निकले तो क्या मिलेगा?
आज के जमाने में अगर आप पैसे लेकर कहीं कुछ खरीदने जाते हैं तो आपको कुछ नहीं मिलेगा लेकिन वही जब आप खरीदारी करते हैं तो पैसे का भी हिसाब लिया जाता है। अगर आपको 5 पैसे या 10 पैसे देकर कहा जाए कि जाकर भरपेट खाना खा लीजिए तो यह मुमकिन नहीं है। लेकिन आंध्र प्रदेश में लोगों को यह सौगात भी मिली।
केवल 5 पैसे में अनलिमिटेड थाली की सुविधा दी गई
बताते चलें कि आंध्र प्रदेश के एक होटल में गुरुवार को ऐसा फूड ऑफर निकाला जिसे सुनकर लोग हक्के बक्के रह गए। अपने ₹2, ₹5 या 10 रुपए में लोगों को भर पेट खाने की बात सुनी होगी लेकिन यह मामला जरा हटके है। Andhra Pradesh के इस रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को केवल 5 पैसे में अनलिमिटेड थाली की सुविधा दी गई। Vijaywada स्थित Rajbhog Restaurant ने अपने ग्राहकों को 35 तरह की डिशेज वाली अनलिमिटेड थाली मात्र 5 पैसे में देकर उनका मन खुश कर दिया।
ग्राहकों ने उठाया स्वादिष्ट खाने का लाभ
यहां पर ग्राहकों को Gujarati, Rajasthani, और North Indian cuisines का लुत्फ उठाने को मिला। रेस्टोरेंट ऑनर मोहित ने बताया कि हमने सोचा था कि मात्र 300 से 400 लोग ही आयेंगे। लेकिन पोस्ट वायरल होने के कारण यहां लोग हजारों की संख्या में पहुंचे। इसलिए कुछ थालियां 5 पैसे में ही ग्राहकों को दी गई। बताया गया कि एक थाली की कीमत ₹420 रुपए है, लेकिन पहले 50 ग्राहकों को 5 पैसे और बाकी के आधे कीमत में थाली खिलाई गई। यह ऑफर केवल एक दिन के लिए था।