कोरोना वायरस में कमी दर्ज की जा रही
सऊदी में कोरोना वायरस में कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि, लगातार कई दिनों से 50 से कम संक्रमण आने के बाद मामला अभी 50 से पार हुआ है लेकिन लगातार कम से कम सौ से कम अा रहे मामले एक सकारात्मक संकेत हैं।
78 मरीज़ ठीक हुए हैं और 5 मरीजों की मृत्यु हुई
बताते चलें कि सऊदी में 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 78 मरीज़ ठीक हुए हैं और 5 मरीजों की मृत्यु हुई है। सऊदी में अब तक कुल 546,985 संक्रमण दर्ज किय गए हैं और कुल 536,028 मरीज़ ठीक हुए हैं।
वहीं कुल 8,704 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। Al Baha के अनुसार सबसे ज्यादा मामले रियाद में मिले हैं।