हाल के दिनों में जिन लोगों ने भी 5G फोन खरीदा है उन लोगों के लिए अब नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा हालांकि इसमें कुछ लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा चाहे उनका फोन 5G क्यों ना हो उन्हें नेटवर्क की सुविधा ना मिलेगी.
Software Update फिर काम करेगा 5G नेटवर्क
एयरटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौजूदा समय में iPhone को छोड़कर अन्य स्मार्टफोन जो 5G के लिए उपयुक्त है उन्हें नवंबर के मध्य से 5जी सिग्नल मिलने लगेगा और इसकी सेवाएं प्राप्त होने लगेंगे हालांकि इन सबके लिए उन्हें जारी किए गए अपने मोबाइल कंपनी के द्वारा अपडेट को डाउनलोड करना होगा.
iPhone पर अभी नहीं मिलेगा 5G नेटवर्क
जिन लोगों ने भी iPhone खरीदा है उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि एप्पल ने अभी तक अपना अपडेट जारी नहीं किया है और उम्मीद की जा रही है कि वह नवंबर के अंत तक अपना अपडेट मोबाइलों पर जारी करेगा जिसके डाउनलोड के उपरांत लोगों पर 5G नेटवर्क काम करने लगेगा.
ये iPhone केवल 4G तक ही चलेंगे
ध्यान देने उपयुक्त बात है कि Apple iPhone का केवल 11 और उसके बाद के वर्जन ही 5जी सेवा के लिए उपयुक्त है और यह नया सॉफ्टवेयर अपडेट इन फोन पर ही जारी किया जाएगा इससे पहले के सारे फोन 4G नेटवर्क तक ही सपोर्ट करेंगे.
ऑफर वाले iPhone ख़रीदने से पहले ध्यान दे. नहीं चलेगा 5G, कुछ दिन में बर्बाद हो जाएगा पैसा.