बंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव रोकने के लिए रेलवे ने कड़ा फैसला लिया है. रेल मंत्रालय के मुताबिक अगर आप पत्थर फेंकते पकड़े जाते हैं तो आपको 5 साल की जेल हो सकती है.

दक्षिण मध्य रेलवे ने पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को ऐसी चेतावनी जारी की। इसके अलावा रेलवे ने जनता से भी ऐसी आपराधिक घटनाओं में शामिल नहीं होने की अपील की है.

संयोग से, तेलंगाना में कई जगहों पर वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाकर पथराव की कई घटनाएं हुई हैं। तब दक्षिण मध्य रेलवे ने यह फैसला लिया।

रेलवे सूत्रों ने कहा कि काजीपेट, खम्मम, काजीपेट-बोंगीर और एलुरु-राजमुंदरी शाखाओं पर बंदे भारत को निशाना बनाकर पथराव की कई घटनाएं हुई हैं।

39 लोग हो चुके हैं गिरफ़्तार

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि जनवरी में पथराव की नौ घटनाएं हुईं। तेलंगाना ही नहीं बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी बंदे भारत के उद्घाटन के बाद इस ट्रेन पर पथराव किया गया था. दक्षिण मध्य रेलवे ने एक अधिसूचना में कहा है कि ट्रेनों पर पथराव एक आपराधिक अपराध है। इस अपराध के आरोपियों को पांच साल तक की जेल हो सकती है। भारत में पथराव के मामले में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment