मस्जिद-ए-नबावी की पवित्रता का उल्लंघन
सऊदी में मस्जिद-ए-नबावी की पवित्रता के उल्लंघन मामले में 6 पाकिस्तानियों को कड़ी सजा दी गई है। बताते चलें कि इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिवसीय दौरे पर सऊदी गए थे। तब मस्जिद-ए-नवाबी में सभी के पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने चोर चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।
नारेबाजी के साथ बदसलूकी भी की गई
जब आरोपियों का नारेबाजी के दिल नहीं भरा तब वह
जम्हूरी वतन पार्टी (जेडब्ल्यूपी) के प्रमुख शहजैन बुगती के बाल खींचने लगे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने मरियम नवाज के खिलाफ भी आपत्तिजनक नारे लगाए थे। इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था।
आरोपियों को सुनाई गई सजा
मदीना की एक अदालत ने आरोपियों के खिलाफ सजा सुनाई है। सभी पर जेल के साथ साथ जुर्माना भी लगाया गया है। अनस, इरशाद, मुहम्मद सलीम नामक आरोपियों को 10 साल की जेल जबकि तीन अन्य ख्वाजा लुकमान, गुलाम मुहम्मद और मुहम्मद अफजल को 8 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
इसके अलावा आरोपियों पर 20,000-20,000 सऊदी रियाल का जुर्माना भी लगाया गया है और उनके मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।