- एक्सीडेंट के बाद वहां भारी जाम लग गया था
दुबई में पिछले 48 घंटे में अलग अलग तीन ऐक्सिडेंट में 6 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस की मानें तो यह सारे एक्सीडेंट वाहनों के बीच दूरी ना रखने और रेड लाइट क्रॉस करने के कारण हुए है। एक्सीडेंट के बाद वहां भारी जाम लग गया था।
- वाहनों के बीच उचित दूरी न रखना ऐक्सिडेंट का बड़ा कारण बनता है
General Department of Traffic ने बताया कि Sheikh Zayed Road पर 3 लोग घायल हुए। दूसरे एक्सीडेंट में वाहन चालक घायल हो गया। Colonel Jumaa Salem bin Suwaidan का कहना है कि वाहनों के बीच उचित दूरी न रखना ऐक्सिडेंट का बड़ा कारण बनता है। वहीं वाहन चलाने के दौरान लाल बत्ती पार करना भी एक्सीडेंट को बुलावा देता है।