Kuwait में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच जारी
आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि कुवैत में कई ऐसे प्रवासी हैं जो अवैध तरीके से रह रहे हैं। ऐसे प्रवासियों के खिलाफ जांच अभियान जारी है। आवेश तरीके से रहने वाले और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच अभियान तेज है और समय-समय पर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
60 प्रवासियों को पकड़ा गया
बताते चलें कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा department of Residence Affairs and the Tripartite Joint Committee की तरफ से जांच अभियान जारी है। इस दौरान कई इलाकों में छापेमारी की गई है जिसमें 60 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह जांच अभियान Farwaniya, Al-Qurain Market और Salhiya इलाके में की गई जिसमें अलग-अलग नागरिकता के प्रवासियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आगे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।