60 भारतीय नागरिक हुए बंधक

थाइलैंड में नौकरी दिलवाने के बहाने 60 भारतीय नागरिकों को म्यांमार में बंधक बना लिया गया है। एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़ा एजेंट नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा देकर इन लोगों को थाइलैंड के बजाय अवैध तरीके से म्यांमार के म्यावाडी इलाके में ले गए और वहां सशस्त्र विद्रोहियों को सौंप दिया। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विदोहियों ने उन्हें अन्य देशों के नागरिकों के साथ उन्हें बंधक बना रखा है। उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

 

30 लोगों को बचाया गया हैं अब तक

भारतीय दूतावास ने मिलने के बाद इनमें सूचना से 30 नागरिकों को बचाया है। वहां फंसे अन्य भारतीयों को जल्द बाहर निकालने दूतावास प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि दूतावास उनके बचाव के लिए म्यांमार सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। चूंकि इस इलाके में म्यांमार सरकार का पूरा नियंत्रण नहीं है इसलिए दूतावास अन्य संपर्कों का भी उपयोग कर रहा है। म्यांमार में भारतीय दूतावास ने एक एडवायजरी भी जारी की है। कहा गया है कि भारतीय नागिरकों को सतर्क रहना चाहिए और इस तरह के झांसे मे न आएं।

 

विदेश में नौकरी पर जाने वाले ना करे ये ग़लतियाँ

किसी भी प्रकार के जॉब ऑफ़र मिलने पर पहले दूतावास से सम्पर्क कर उसकी सत्यता का जाँच ज़रूर करे.

कभी भी टुरिस्ट वीज़ा पर जा कर काम ना करें, इस गलती से लाखों लोग हर वर्ष परेशानी में पड़ते हैं.

कभी भी पैसे जमा कर के नौकरी हासिल ना करे यह एक बड़ा ट्रैप हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment