संयुक्त अरब अमीरात में एक नया सर्कुलर जारी किया गया है जो हवाई सेवाओं को 7 जुलाई से शुरू होने वाले कन्फ्यूजन को खत्म कर दिया है और स्पष्ट जानकारी देते हुए कहा है कि अगले आदेश तक या स्थगित रहेगा और ज्यादातर मौके हैं कि 21 जुलाई से यह सेवाएं दोबारा से शुरू करने किए विचार किए जा सकते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात की हवाई सेवा उड़ान कंपनी अमीरात एयरलाइंस ने अपने एक सर्कुलर में जारी किया था जिसमें उसने 7 जुलाई से पाकिस्तान के लिए सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया था जिसमें उसने कहा था कि इसके लिए टिकट बुकिंग शुरू है.
वही अब नए स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात के लिए 7 जुलाई से सेवाएं शुरू नहीं होंगी और इसे अगले सरकारी आदेश तक स्थगित ही माना जाएगा हालांकि एक तारीख 21 जुलाई दर्शाया गया है और कहा गया है कि इस दिन से हो सकता है कि पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध हो जाए.
हालांकि इसमें कोई संशय नहीं कि यह महज एक 14 दिनों का दिया हुआ अगला तारीख है, असल में उड़ान सेवाएं सरकारी पाकिस्तानी आदेश और संयुक्त अरब अमीरात के उड्डयन मंत्रालय के द्वारा दिए गए आदेश पत्र के अनुसार ही बहाल किए जा सकेंगे.
आपको बताते चलें कि भारत से संयुक्त अरब अमीरात की यात्राएं भी अभी फिर से स्थगित ही हैं जो कि पिछले कुछ दिन पहले ही शुरू होने वाली थी.