भारत में चल रहे किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने भी फर्जी किसान बन कर अपने अकाउंट में पैसे लिए हैं तो सतर्क हो जाइए सरकार ने कार्यवाही करते हुए अब तक 26 को रुपए रिटर्न ले लिए हैं.
मामला उत्तर प्रदेश से है जहां केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का गलत फायदा उठा कर लोगों ने 12 किस्ते ले ली थी और किसान के 13th किस्त के इंतजार में थे.
7 लाख किसान पकड़े गये
उत्तर प्रदेश में फर्जी किसान पहचान का अभियान चलाया गया जिसके तहत अधिकारियों ने जांच कर 7 लाख किसानों को फर्जी पाया है और अब इन सारे लोगों से पैसे वापस लिए गए हैं जिसके वजह से 26 करोड़ रुपये की वसूली अब तक कर ली गई है.
ऐसे हो रहा था फर्जीवाड़ा
- जांच में कई अहम फैक्ट सामने आए. मसलन, कई अपात्र ऐसे भी थे, जोकि पति और पत्नी दोनों ही निधि का लाभ ले रहे थे.
- सरकारी कर्मियों तक ने योजना का लाभ ले लिया.
- कई लोग ऐसे थे, जोकि आयकर रिटर्न दाखिल कर रहे थे. उन्होंने भी सरकार से सालाना 6 हजार रुपये ले लिए.
- लगभग एक लाख किसान ऐसे सामने आए. जिनकी मौत हो चुकी थी. पैसा बराबर उनके खाते में जा रहा था.
इसके अलावा और ऐसे ही किसानों की तलाश में स्टेट गवर्नमेंट जुटी हुई है. जल्द ही सभी से वसूली की कार्रवाई की जाएगी.