आरोपी अकाउंट के खिलाफ की गई शिकायत
1 अक्टूबर 2023 से लेकर 31 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में लाखों अकाउंट को बैन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि abuse detection mechanisms की मदद से इस दौरान करीब 7,548,000 accounts को बैन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार WhatsApp ने इस दौरान 9,063 reports प्राप्त किया था।
यह बताया गया है कि इनमें से सबसे ज्यादा रिपोर्ट बैन को लेकर किया गया है। इसके अलावा “Account support,” “Other support,” “Product support, और सुरक्षा को लेकर शिकायत की गई है। इसमें से 12 अकाउंट के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है।
परेशानी के बाद यूजर्स ने दर्ज कराई है शिकायत
व्हाट्सएप के द्वारा 75 लाख भारतीय अकाउंट को बैन किया गया है। Grievance Appellate Committee (GAC) के द्वारा शिकायतें प्राप्त की गई हैं। 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर 2023 के बीच 7,111,000 अकाउंट को बैन किया गया है। कई बार आरोपियों के द्वारा यूजर्स को परेशान किया जाता है जिसके बाद वह अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं। कंपनी के द्वारा ऐसी शिकायतों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाती है।