पूरी खबर एक नजर,
- 8 लोगों को सम्मानित किया गया
- सभी ने सड़क पर मिले पैसों को पुलिस तक पहुंचाया था
8 लोगों को सम्मानित किया गया
दुबई पुलिस ने 8 ऐसे लोगों को सम्मानित किया है जिन्होंने अपनी ईमानदारी दिखाई और अलग-अलग स्थानों से मिले पैसों को पुलिस के हवाले कर दिया। Colonel Rashid Mohammed Saleh Al Shehhi, Deputy Director of Bur Dubai Police Station ने सभी ने कुल मिलाकर करीब Dh55,274 की रकम वापस की है।
उन्होंने कहा है कि लोगों को मिलकर इस तरह की घटनाओं को पुलिस तक सुचित करनी चाहिए। हो सकता है कि जिन का भी पैसा गुम हुआ है उन्हें उस पैसे की काफी जरूरत हो।
इस तरह की स्थिति में पैसे को जरूर पुलिस तक पहुंचाएं
उन्होंने अपील की है कि इस तरह की स्थिति में पैसे को जरूर पुलिस तक पहुंचाएं। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे।