हर कोरोना के मिलते नए मामले इस कोशिश को नाकाम करते दिख रहें हैं
सऊदी में सरकार अब धीरे धीरे पाबंदियों में छूट देकर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रही है लेकिन हर कोरोना के मिलते नए मामले इस कोशिश को नाकाम करते दिख रहें हैं। मंगलवार को लोकल मीडिया ने बताया कि दस नमाजियों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आने के चलते सोमवार को सऊदी अधिकारीयों ने आठ मस्जिद को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।
कोरोना के खिलाफ दिए गए नियमों का पालन करें, ताकि स्थिति को सामान्य बनाया जा सके
बता दें कि पिछले 29 दिन में 236 मस्जिद बंद हो चुके हैं। हालाँकि इनमे से 224 को खोल भी दिया गया है। मस्जिद अधिकारीयों और प्रार्थनाकर्ताओं से अपील की गई है कि वह कोरोना के खिलाफ दिए गए नियमों का पालन करें, ताकि स्थिति को सामान्य बनाया जा सके।