ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने एक नई मेट्रो लाइन की प्रस्तावना तैयार की है। इस नए मार्ग के लिए, सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक जाने वाली एक्वा मेट्रो लिंक लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी गई है और इसे NMRC की 38वीं बोर्ड बैठक में मंजूरी भी मिल गई है। इस नई लाइन से ग्रेटर नोएडा वासियों को दिल्ली तक जाने में सुविधा होगी।
संशोधित DPR के अनुसार, इस 11.56 किमी लंबी लाइन परियोजना के लिए 2,254.35 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसमें 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस लाइन के निर्माण से ग्रेटर नोएडा के लोगों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-1) से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
इसके अलावा, बॉटेनिकल गार्डन से डीएमआरसी की ब्लू लाइन भी संचालित होती है, जिसके माध्यम से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है। इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों को यात्रा में सुविधा होगी। एनएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. लोकेश एम के अनुसार, इस DPR को जल्द ही केंद्र सरकार को भी भेजा जाएगा।
प्रस्तावित 8 मेट्रो स्टेशनों में बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा प्राधिकरण प्रशासनिक भवन, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज शामिल हैं। इस नए कॉरिडोर से रोजाना करीब 80 हजार यात्रियों को फायदा होगा