देश में सोमवार से कुछ शहरों के लिए घरेलू उड़ान (Domestic Flights) शुरू हो गई हैं, लेकिन इस बीच कई यात्रियों को तब काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बिना किसी जानकारी के उनकी फ्लाइट्स कैंसल हो गईं.
ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अन्य हवाई अड्डों पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे कई यात्रियों ने शिकायत की कि उनकी उड़ानें बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दी गईं हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर कैंसल हुई फ्लाइट
मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री ने बताया, “मेरी 11बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. मैं यहां मुंबई में अकेली हूं. यहां पहुंच कर पता चला फ्लाइट कैंसिल हो गई है. ये बहुत गलत हो रहा है. कल मेरे पास फ्लाइट चलने का मैसेज आया था. पूरी रात जागकर कैब-टैक्सी देखती रही फिर मेरे पड़ोसी मुझे यहां छोड़ने आए थे.”
https://twitter.com/ANI/status/1264758931659698176
बेंगलुरु-हैदराबाद की उड़ान रद्द
वहीं एयर इंडिया बेंगलुरु-हैदराबाद की उड़ान के यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन से पूर्व सूचना के बिना उनकी उड़ान रद्द कर दी गई है. उन्होंने बताया, “जब हमारे बोर्डिंग पास को हवाई अड्डे के प्रवेश पर स्कैन किया गया, तो हमें बताया गया था कि बोर्डिंग रद्द कर दी गई है. हमें नहीं पता कि अब क्या करना है.”
https://twitter.com/ANI/status/1264756228212711424
IGI एयरपोर्ट पर 80 उड़ानें रद्द
ऑनलाइन मीडिया के मुताबिक, दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से टेक ऑफ और लैंड करने वाली लगभग 80 उड़ानों को घरेलू उड़ान शुरू करने के पहले दिन ही रद्द कर दिया गया है.