2020 के अंतिम पखवाड़े के रिपोर्ट के अनुसार 83574 प्रवासियों ने कुवैत को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. और अब कुवैत के लेबर मार्केट में प्रवासियों की संख्या महज 15 लाख रह गई हैं जोकि 33 लाख के आसपास कोरोनावायरस के आने से पहले हुआ करती थी.
इन सब के पीछे कुवैत की नई नीतियां जिम्मेदार बताई जा रही हैं जो चाहती है कि कुवैत में प्रवासियों की संख्या कम हो और डेमोग्राफिक इमबैलेंस खत्म हो. इसके लिए कुवैत की सरकार लगातार कई प्रकार के रिस्ट्रिक्शन लगाए जा रही है ताकि नौकरियों में कुवैती नागरिकों को ज्यादा तरजीह दी जाए.
अभी कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को कुवैत से निकालने की तैयारी है क्योंकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इन लोगों के परमिट एक्सपायर हो चुके हैं और कुवैत भी सरकार ने उनके परमिट को रिन्यू नहीं किया है. अब इसके लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी ताकि इन लोगों को कुवैत से बाहर डिपोर्ट किया जा सके.