KUWAIT में 9 भारतीयों की गई नौकरी
22 जनवरी को भारत के अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पुरी की गई। इस दिन को पूरे भारत में दिवाली की तरह मनाया गया। देश के सभी वर्ग ने अपनी अपनी तरह से इस दिन को सेलिब्रेट किया। लेकिन कुवैत में रह रहे हैं भारतीय प्रवासियों को इस दिन को सेलिब्रेट करना काफी महंगा पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेलिब्रेट कर रहे भारतीय प्रवासियों को कुवैत में नौकरी से निकाल दिया गया है।
ऑफिस में बांटी थी मिठाइयां
मिली जानकारी के अनुसार भारतीयों ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन कार्यालय में मिठाइयां बांटी थी। बताया गया है कि सभी 9 भारतीय प्रवासी कुवैत के अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। सोमवार के दिन इन प्रवासियों ने अपने कार्यालय में मिठाइयां बांटी थी और अपनी खुशी व्यक्त की थी।
इसके बाद नियोक्ता के द्वारा इन सभी पर तुरंत कार्यवाही की गई और इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया साथ ही देश छोड़ने का आदेश भी दे दिया गया।