बुधवार को सऊदी में हुए हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की जान चली गई है। कहा गया है कि वेस्टर्न सऊदी के Jizan इलाके में हुए रोड हादसे में 9 भारतीय सहित 15 लोगों की जान चली गई है। यह जानकारी जेद्दा के भारतीय दूतावास के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।
सोशल मीडिया X पर दी जानकारी
बताते चलें कि सोशल मीडिया X पर इस बात की जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि रोड हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी शेयर किया गया है जहां बातचीत की जा सकती है।
दरअसल 26 कामगारों की बस साइट पर जा रही थी तभी वह ट्रेलर से टकरा गई। यह घटना रविवार 6 a.m. में हुआ है। Asir province के Wadi bin Hashbal इलाके में यह हादसा हुआ है जो कि मक्का के दक्षिण में स्थित है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Helpline Numbers:
— 8002440003(Toll free)
— 0122614093
— 0126614276
— 0556122301(WhatsApp)
Grieved to learn of this accident and the loss of lives. Spoke with our Consul General in Jeddah, who is in touch with the concerned families. He is extending fullest support in this tragic situation. https://t.co/MHmntScjOT
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 29, 2025