इस बैंक ने बढ़ाई अपनी ब्याज दरें
RBI ने फिलहाल ही रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर रेपो रेट को 6.50% कर दिया है। इसके बाद कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यानी कि अगर कोई ग्राहक अब अपना फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो उसे पहले के मुकाबले अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा। इसी कड़ी में Fincare Small Finance Bank ने Fixed Deposit (FD) में बढ़ोतरी की है।
बताते चलें कि बैंक की नई ब्याज दरें 13 फरवरी, 2023 से लागू हो जायेगा। नई ब्याज दरों के अनुसार ग्राहकों को अब सेविंग अकाउंट पर 8.11% और सीनियर सिटीजन के लिए 8.71% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
कैसे खोलना है बैंक में अकाउंट?
इस बैंक में आप आसानी से अपना अकाउंट खोल सकते हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे कि बाकी बैंकों में अकाउंट में खुलता है। Fincare Small Finance Bank branch में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जा सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके या मोबाइल एप्प में लॉगिन कर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक 7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3% की ब्याज दर, 46 से 90 दिनों में परिपक्व पर 3.50% की ब्याज दर, 91 से 180 दिनों की जमा अवधि पर 4.50% की ब्याज दर, 181 से 364 दिनों की जमा अवधि पर 5.50% ब्याज दर, 12 से 15 महीनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 7.25% की ब्याज दर, 15 महीने 1 दिन से 499 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 7.30% की ब्याज दर मिलेगी।
बैंक 500 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 7.50% की ब्याज दर, 501 दिनों से 18 महीनों में परिपक्व होने वालों पर 7.30% की ब्याज दर, 18 महीने से 24 महीने की जमा अवधि पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.30% ब्याज दर, 24 महीने से 749 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.50% की ब्याज दर और 750 दिनों में परिपक्व होने वालों पर अब अधिकतम 8.11% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
बैंक 751 दिनों से 99 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 7.50%, 1000 दिनों में परिपक्व होने पर 8%, 1001 दिन से 48 महीने की जमा अवधि पर ब्याज दर 7%
ब्याज दर, 48 महीने 1 दिन से 59 महीने की जमा अवधि पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.75% कर दी है। 59 महीने 1 दिन से 66 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर अब 7% की ब्याज दर मिलेगी, जबकि 66 महीने 1 दिन से 84 महीने में परिपक्व होने पर अब 6% की ब्याज दर मिलेगी।