पूरी खबर एक नजर,
- शारजाह में अब तक करीब 94 भिखारियों की गिरफ्तारी की गई
- भारी मात्रा में कैश बरामद
अब तक करीब 94 भिखारियों की गिरफ्तारी हुई है
बुधवार को Lt Col Jassim Mohammed bin Taliah, Head of the beggar control team at Sharjah Police ने बताया कि शारजाह में रमजान की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 94 भिखारियों की गिरफ्तारी हुई है।
बताते चलें कि इसे “seasonal begging” का नाम दिया गया है। अभी फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है और इस दौरान लोगों को बरगला कर और भावुक करके पैसा लूटने का बिजनेस जोड़ो पर है। पुलिस जांच अभियान के द्वारा ऐसे लोगों पर नजर रख रही है।
आरोपियों के पास भारी मात्रा में रकम बरामद
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से बहुत सारे लोग विजिट वीजा पर थे। इसके अलावा तीन अलग अलग भिकारियों के पास से Dh44,000, Dh12,000 और Dh9,000 जब्त किया गया है। पुलिस ने कहा कि इन लोगों की मदद ना करें कि क्यों रमजान का गलत फायदा उठाकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं। इस बाबत किसी तरह की शिकायत के लिए 80040 और 901 पर संपर्क करें।