Flight टिकट के साथ ही मिल जायेगा वीजा
SAUDI में अब यात्रा को लेकर एयरलाइन की तरफ से नई जानकारी दी गई है जिसे सुनने के बाद यात्री काफी खुश हैं। दरअसल, Saudi Arabian airline Saudia ने अपने यात्रियों के लिए एक खबर की घोषणा की है जिसमें कहा है कि फ्लाइट टिकट हो वीजा होगा। यानी कि आपको केवल फ्लाइट की टिकट लेनी है और फिर यात्रा शुरू कर देना है, वीजा की कोई टेंशन नहीं।
वीजा की वैधता होगी 96 घंटे यानी कि 4 दिन
कहा गया है कि जो भी जिसके पास भी फ्लाइट की टिकट होगी उसे सऊदी में प्रवेश कर 4 दिन रहने की इजाजत होगी। इस दौरान वह कई स्थान पर घूमने के साथ उमराह भी कर सकते हैं। यात्री 96 घंटे यानी कि 4 दिन बिना किसी परेशानी के सऊदी में रह सकता है।
टिकट बुकिंग के दौरान ही वीजा के लिए पूछा जायेगा
प्रवक्ता ने कहा है कि जब कोई यात्री फ्लाइट की टिकट बुक कराएगा उससे पूछा जायेगा कि उसे वीजा चाहिए या नहीं। अगर उन्हें वीजा की आवश्यकता होगी तो उनसे फॉर्म भरवाए जायेंगे और कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी कराई जायेगी।
SAUDI : फ्लाइट टिकट के साथ मुफ्त मिलेगा VISA, बदल जायेगा यात्रियों के लिए एक सिस्टम.