सोना तस्करी का मामला आया सामने
सऊदी से सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। खाड़ी देशों से भारत में तस्करी के मामले आए दिन आते रहते हैं। कस्टम अधिकारियों के द्वारा तमाम तरह की चेतावनी के बावजूद भी आरोपी नहीं सुधरते हैं।
रियाद से आया था आरोपी
मौजूदा केस में यह जानकारी मिली है कि आरोपी रियाद से आया था और उसके पास भारी मात्रा में बरामद किया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि रियाद से आए आरोपी के पास 975.18 gms gold बरामद किया गया है।
बरामद किए गए सोने की कीमत Rs. 51 lakhs है और उसने सोने को कैप्सूल बनाकर रखा था। सोने को कैप्सूल बनाकर उसने अपने रेक्टम में रखा था। अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
On the basis of profiling AirCustoms@IGIA have arrested a pax who arrived from Riyadh after 975.18 gms gold valued at Rs. 51 lakhs was extracted from 4 capsules wt.1129 gms concealed by him in his rectum and seized under Customs Act, 1962. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/0ibL3GTIaX
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) August 4, 2023