सियाचीन पर शहीद हुए वीर अक्षय लक्ष्मण
सियाचिन पर शहीद हुए वीर अक्षय लक्ष्मण के शहादत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी गहरी संवेदना जारी करते हुए कहा कि सियाचिन में उनके शहादत का समाचार बहुत दुखद है, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं साथ-साथ राहुल गांधी ने लिखा कि,
भाजपा ने जताया आपत्ती
एक युवा देश के लिए शहीद हो गया एवं उसे सेवा के समय न ग्रैजुएटिंग ना अन्य सुविधाएं हैं एवं, शहादत पर परिवार को पेंशन तक नहीं दिया जा रहा है और राहुल गांधी ने अग्नि वीर योजना को भारत के वीरों का अपमान की योजना बताते हुए टिप्पणी की इस पर भारतीय जनता पार्टी ने भी आपत्ति जाहिर की है।
ख़ुद सेना द्वारा जारी हुआ आधिकारिक सूचना
इस पर पलटवार करते हुए खुद सेना ने ही अग्नि वीर योजना और इस योजना में शामिल होने वाले जवान के शहादत के बाद मिलने वाले सुविधाओं एवं पैसों का जिक्र किया है। सेवा के जवान ने कहा है कि नियमों के अनुसार 48 लख रुपए का बीमा बचे कार्यकाल का वेतन जो कि लगभग 13 लख रुपए हैं कैजुअल्टी फंड से ₹8 लाख का योगदान एवं तत्काल लक्ष्मण के परिवार को ₹30000 की सहायता सरकार की ओर से योगदान के रूप में शामिल होगा।
यह सूचना अन्य लोगो तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक
भारतीय सेवा ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि अच्छा लक्ष्मण ने सियाचिन पर अपनी जान गवाँ दी इस दुखद घड़ी में भारतीय सेवा शोकाकुल परिवार के साथ है साथ-साथ जानकारी देते हुए सेना का कहना है कि, आर्थिक सहयोग से संबंधित सूचनाओं को सोशल मीडिया पर जारी करना अत्यंत जरूरी है जिससे अन्य लोगों को यह साफ तौर पर पता चल सके की इस योजना की क्या-क्या प्रावधान शामिल है।