वित्तीय शिक्षा को लेकर जागरूक हो रहे हैं लोग
वित्तीय शिक्षा को लेकर जागरूक हो रहे लोग सेविंग के बजाय इन्वेस्टमेंट को जरूरी मानते हैं। यही कारण है कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर कई लोगों के साथ साइबर अपराधी आसानी से धोखा कर रहे हैं। हालांकि यह आदत काफी अच्छी है लेकिन इस बात को लेकर जागरूक रहना काफी जरूरी है कि आप अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे किस स्थान पर लगा रहे हैं।
महिला से की गई ठगी
ऊना जिले के गांव रौणखर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें महिला के साथ ठगी की गई है। 17 अक्टूबर को वैभव ग्लोबल लिमिटेड नामक कंपनी से महिला के पास मैसेज आया था जिसमे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स बेचने की बात कही गई थी।
महिला ने कंपनी में काम करना शुरू कर दिया और उसे पैसा देकर पंजीकरण कराया गया। इसके बाद महिला ने बड़ी रकम कंपनी में निवेश कर दी। रकम को वापस पाने के लिए महिला को टास्क पूरा करना होता था। महिला ने जब अपने पैसे मांगे तो कंपनी ने कहा कि टास्क पूरा होने पर ही पैसे वापस किए जाएंगे।
इसके बाद महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है।