दीपावली और छठ पूजा की समाप्ति के बाद दिल्ली व पंजाब में काम पर लौटने वालों की भीड़ बढेगी। जिसे लेकर रेलवेने सहरसा अंबाला के बीच अप और डाउन में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी मुताबिक, पूर्व मध्य रेल सहरसा से ट्रेन नंबर 05577 सहरसा- अंबाला साप्ताहिक स्पेशल आगामी 24 नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन अंबाला पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ दिसंबर तक किया जाएगा।
इसी तरह ट्रेन नंबर 05578 अंबाला- सहरसा साप्ताहिक स्पेशल 26 नवंबर से प्रत्येक रविवार को अंबाला से खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन 10 दिसंबर तक किया जाएगा।
समस्तीपुर के लिए चलेगी दो नई ट्रेन
सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल से जिला मुख्यालय मोतिहारी और सीतामढ़ी के रास्ते समस्तीपुर के लिए दो नई ट्रेन चलेगी। इससे सीमांचल के रक्सौल, सुगौली, मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को लाभ होगा। आगामी 4 नवंबर को दोनों ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
पश्चिमी चंपारन लोकसभा क्षेत्र के रक्सौल से मेहसी तक सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 11:15 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी, जो मोतिहारी 1:03 बजे पहुंचेगी। शाम में 4:15 बजे शाम को मोतिहारी से चलकर 5:48 बजे रक्सौल पहुंचेगी। रामगढ़वा सहित पूर्वी चंपारण के प्रत्येक स्टेशनों पर रुकेगी। दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन शाम 6:10 पर रक्सौल ,आदापुर, छौड़ादानो के रास्ते दरभंगा, समस्तीपुर तक जाएगी।