बिहार: बिहार की राजधानी पटना  में जेपी सेतु के समानांतर नए सिक्सलेन पुल का निर्माण होने जा रहा है. इसके साथ ही अब जल्द ही गायघाट से आवागमन की शुरुआत हो जाएगी. इससे आम लोगों को सफर करने में आसानी होगी. कंगन घाट के साथ ही पटना घाट पर एप्रोच पुल के निर्माण की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल, दीघा से दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है जबकि, नौजर घाट से पटना घाट तक फिनिशिंग का काम प्रगति पर है. गंगा नदी पर एमजी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण हो रहा है.

पटना में जेपी सेतु के समानांतर एक और सिक्स लेन पुल के लिए 2200 करोड़ की मिली मंजूरी। इसी साल जारी होगा टेंडर। - Bihar News Nowइन जिलों के लोगों को होगा फायदा

महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल पुराने गांधी सेतु से करीब 38 मीटर सेंटर-टू-सेंटर की दूरी पर बनाया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य को पूरा करने की समय सीमा सितंबर 2024 की तय की गई है. एप्रोच सहित करीब 14.5 किमी लंबाई में इस पुल का निर्माण हो रहा है. यह करीब 2926.42 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. पटना की तरफ से इस एप्रोच रोड की कुल लंबाई 3380 मीटर की होगी. इसके अलावा यह नया पुल प्रधानमंत्री पैकेज- 2015 का हिस्सा है. इस पुल के बनने का सीधा लाभ मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली और पटना के लोगों को होगा. साथ ही उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सड़क की कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

bihar news good news on new year 2022 jp setu parallel new bridge now 6 lane smb | नए साल पर बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर, जेपी सेतु के समानान्तर

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment