कई देशों के नागरिक करते हैं काम
संयुक्त अरब अमीरात में कई देशों के नागरिक काम करते हैं। ऐसी स्थिति इन कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए तरह-तरह के नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन अच्छी तरह से हो इसका ख्याल रखने के लिए Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) के द्वारा एक घोषणाकी गई है जिसमें बताया गया है कि मंत्रालय के द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।
बताते चलें कि इस टोल फ्री नंबर की मदद से लेबर कंप्लेंट दर्ज कराई जा सकती है। संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ही इस नंबर का इस्तेमाल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
तीन भाषा में उपलब्ध है यह टॉल फ्री नंबर
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह टॉल फ्री नंबर Arabic, English, और Urdu में उपलब्ध है। सोमवार से शनिवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक इस टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रविवार को ऑफिस बंद रहता है।
सप्ताह के सातों दिन ‘MOHRE’ app और MOHRE के WhatsApp account – 600590000 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसी तरह की परेशानी के बाद तुरंत ही दर्ज कराएं शिकायत। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उसी कंपनी में काम कर सकते हैं।