नवंबर में कई दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक
बैंक में अगर आप किसी तरह का काम करवाने वाले हैं तो इस बात को जानना जरूरी है कि अगले महीने नवंबर में कई त्योहार हैं जिनमें 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। Reserve Bank of India के कैलेंडर के हिसाब से यह जानकारी दी गई है। त्योहार के कारण 9 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। अलग अलग राज्यों में अलग अलग दिन छुट्टी रह सकती है।
यह बताया गया है कि 1 नवंबर को Kannada Rajyothsava/Kut/Karva Chauth के मौके पर Karnataka, Manipur, और Himachal Pradesh में 1 नवंबर को बैंक बंद रहेगा। वहीं Wangala Festival के मौके पर Agartala, Dehradun, Gangtok, Imphal, Kanpur, और Lucknow में 10 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।
भारत के कई राज्यों में 11 से लेकर 14 नवंबर के बीच मिलेगी लंबी छुट्टी
वहीं बैंकों में भारत के कई राज्यों में 11 से लेकर 14 नवंबर के बीच लंबी छुट्टी रहेगी। दिवाली के अवसर पर 13 और 14 को बैंक बंद रहेंगे। वहीं 11 को second Saturday होगा और 12 को संडे होगा। Bhaidooj/Chitragupt Jayanti/Laxmi Puja के मौके पर कई राज्यों में 15 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। 20 नवंबर को Chhath festival के मौके पर बिहार और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे। 25 नवंबर को fourth Saturday और 26 को रविवार होगा।