Mahindra Thar Electric Approve: महिंद्रा कंपनी ने अगस्त 2023 वाले महीने में अपनी 5 डोर थार का इलेक्ट्रिक मॉडल को अनवील किया था। इस गाड़ी में नई डिजाइन ऑफर की जाएगी और साथ ही में कई एडवांस फीचर और प्रीमियम इंटीरियर ऑफर किया जाएगा। अभी इस गाड़ी के बारे में रजिस्ट्रेशन को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
Mahindra Thar Electric Approve: सामने आया नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म
अब इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी Thar.e से रिलेटेड एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने आया है, जिसमें गाड़ी का डिजाइन नंबर और क्लास भी शामिल है और जो रजिस्ट्रेशन डेट है, वह भी दी गई है, भारत के अंदर जिस जगह इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को मैन्युफैक्चर और डेवलप किया जाएगा, उसका भी एड्रेस इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिया गया है।
एडवांस्ड INGLO प्लेटफॉर्म पर बनेगी
महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी जो अभी भारत में बेची जाती है, वह लैडर फ्रेम चैसी पर बनी हुई है। कंपनी 5 डोर वाली थार को कंटिन्यू भारत में टेस्ट भी कर रही है और 2024 के शुरुआत में 5 डोर वाली थार लॉन्च हो सकती है? और जो थार का इलेक्ट्रिक मॉडल होगा, वह महिंद्रा कंपनी के एडवांस्ड INGLO प्लेटफॉर्म पर बना होगा।
कीमत 25 लाख रुपए से शुरू?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत 25 लाख रुपए से शुरू हो सकती है? इस गाड़ी में 400 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है? और इस गाड़ी में डबल इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप दिया जाएगा और फोर व्हीलर ड्राइव (4WD) भी अवेलेबल होगा बेस वेरिएंट से ही।