जरूरी नहीं कि आप शिमला मनाली में ही हसीन वादियों का आनंद उठा सकते हैं। जी हां बिहार के इस हिल स्टेशन में भी आप पहाड़ों से सुन्दर नजारे देख सकते हैं. बिहार के इन पहाड़ों के बीच सपरिवार मस्ती कर सकते हैं और घूमने का मजा ले सकते हैं.
दूर दूर से आए पर्यटक इन जगहों पर पिकनिक मनाने भी जाते हैं. हम बात कर रहे हैं बिहार के जमुई जिले की जहां घने जंगली क्षेत्र मौजूद है. बेशक यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. हिल स्टेशनों पर सर्दियों में तापमान काफी कम हो जाता है. जिससे कि कुसग लोग हिल स्टेशनों पर ठंड में जाना नहीं पसंद करते, जबकी कुछ लोग हिल स्टेशन का मज़ा सर्दियों में ही उठाना पसंद करते हैं.
ऐसे में बिहार का जमुई ठंड के मौसम में पिकनिक मनाने के लिए काफी अच्छी जगह साबित हो सकती है. सर्दी के महीने में टेम्परेचर 10-20 डिग्री रहता है. आप पहाड़ों का व्यू देखने के साथ जंगलों में अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.
कई बार बर्फबारी की वजह से यहां रास्ते बंद हो जाते हैं, क्यूंकि इस बीच पहाड़ों पर फंसने का भी चांस बढ़ जाता है. आपको बता दें कि एक समय जुमई को नक्सली क्षेत्र माना जाता था. लेकिन, पिछले एक दशक से चीजें बदली हैं. पहले कभी जो जंगल लोगों को डराया करता था आज वो जंगल लोगों को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करता है.