भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता को लेकर अब आम आदमी के लिए गैर एसी कोच वाली वंदे साधारण एक्सप्रेस को जल्द चलाने की तैयारी की जा रही है। वंदे भारत नॉन एसी एक्सप्रेस पहली साधारण ‘पुश-पुल ट्रेन’ होगी। जिसका आने वाले सप्ताह में ट्रायल किया जाएगा।

indian railways vande sadharan first look see how vande bharat express train non ac version looks mdn | Vande Sadharan ट्रेन की सामने आयी पहली झलक, देखिए क्यों स्पेशल है आमलोगों की

पुश-पुल वंदे भारत ट्रेनों में दो लोकोमोटिव के साथ 22 कोच होंगे। यह ट्रेन यात्रियों के लिए किफायती किराया वाली एक शानदार विकल्प साबित होगी। ट्रेन की क्षमता 1,800 यात्रियों को ले जाने की है। ‘वंदे साधारण’ नाम की ये ट्रेन गैर-एसी यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर आराम और सुविधा प्रदान करेंगी।

जिसमें चार्जिंग पॉइंट, बेहतर इंटीरियर, प्रकाश व्यवस्था और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही, 22 कोच वाली ट्रेन में 12 स्लीपर क्लास कोच, 8 सेकेंड सिटिंग कोच और दो कोच दिव्यांगों और सामान के लिए होंगे।

 

नई ट्रेन में वंदे भारत जैसी सुविधाएं होने की पूरी उम्मीद की जा रही है जो एक कदम आगे होगी और इससे यात्रियों का अनुभव और बेहतर होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह, ट्रेन के डिब्बे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाए जाएंगे। इस नई ट्रेन के लिए इंजनों का निर्माण चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में किया जा रहा है। नॉन एसी पुश-पुल वंदे भारत ट्रेन के इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

Journalist From Bihar Covering Hyperlocal Stories and Ground Reports affecting Daily Lifes.

Leave a comment