Bharat NCAP Crash Test Start Date: ग्लोबल एनकैप ने अहम रोल निभाया है कार्स सेफ्टी की अवेयरनेस को बढ़ाने के लिए भारत के अंदर और अब भारत का अपना भारत एनकैप गाड़ियों को भारत के अंदर ही क्रैश टेस्ट करेगा? इसके पहले पेज में कोरियाई, जापानी और इंडियन कार कंपनी की गाड़ियां टेस्ट होगी।
Bharat NCAP Crash Test: 15 दिसंबर से होगा शुरू
15 दिसंबर 2023 से पहले बैच के अंदर टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा और हुंडई कंपनी की गाड़ियों को क्रैश टेस्ट किया जाएगा, लेकिन हुंडई कंपनी की पहली एसयूवी टुय्सन गाड़ी होगी, जिसका क्रैश टेस्ट होगा, लेकिन अभी एग्जैक्ट लिस्ट सभी मॉडल की सामने नहीं आई है, जिनका क्रैश टेस्ट होना है।
क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल है सेम?
ग्लोबल एनकैप की तरह भारत एनकैप में क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल भी बिल्कुल सेम है, जैसे की एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन और सेफ्टी एसिस्ट टेक्नोलॉजी, लेकिन भारत एनकैप के अंदर कुछ और एजेंसी ऐड की जाएगी, जिसमें की इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और ग्लोबल ऑटोमोटिव रिसर्च होगी।