अवैध कैंपिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही
KUWAIT में तीन महीने के अंदर ही कैंपिंग सीजन की घोषणा की जाने वाली है। लेकिन इससे पहले ही कई इलाकों में लोगों के द्वारा अवैध कैंपिंग शुरू कर दी गई है। General Cleanliness and Road Occupancy Department ने इस बात की जानकारी दी है कि कुवैत के कई इलाकों में अवैध कैंपिंग के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।
अधिकारियों के द्वारा उन लोगों पर कार्यवाही की जा रही है जो कैंपिंग सीजन के पहले ही कैंप लगा रहे हैं। Al-Jahra और Al-Ahmadi में तेजी से जांच की जा रही है। यह साफ-साफ कहा गया है कि अधिकारियों के द्वारा ऐसे कैंप बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे जो कैंपिंग सीजन के पहले लगाई जा रहे हैं।
382 unauthorized camps को हटाया गया
Al-Jahra Governorate के Director of the General Cleanliness and Road Occupancy Department ने इस बात की जानकारी दी है कि पिछले तीन सप्ताह के जांच अभियान के दौरान 382 unauthorized camps कैंप को हटाया गया है। वहीं 50 mobile caravans को भी Subiya, Kabd, Jahra, और Mutaala आदि स्टेशन से भी हटाया गया है।