Jio द्वारा 7 नवम्बर को Jio Motive नाम का एक सुपर डिवाइस तैयार किया गया है। मजे की बात ये है कि ये डिवाइस आपके लाखों रूपए बचा सकता है। अब आप सोचेंगे कि कैसे तो हम आपको बताते हैं कि ये डिवाइस हमारे लिए फायदेमंद कैसे है? कई बार ऐसा होता है कि आप लाखों करोड़ो की गाड़ियां खरीदतें हैं और कुछ समय बाद उसमें अचानक ही कोई तकनिकी खराबी आ जाती है, फिर आप उसे सर्विस सेंटर लेकर जाते हैं। जिसके बाद सर्विस सेंटर वाले आपको लाखों के खर्चे बता कर परचा थमा देतें है। ऐसे में आप अपने इस लाखों के खर्चे को बचा सकते हैं, बस इस एक डिवाइस के जरिए।
चलिए हम आपको बताते हैं कि ये डिवाइस क्या कार्य करता है। ये डिवाइस आपके गाड़ियों में तकनिकी खराबी आने से पहले ही इन्फॉर्म कर देगा। Jio Motive आपको सेफ रखने के अलावा कई स्मार्ट फीचर भी ऑफर करता है।
आपकी कार के हेल्थ को ध्यान में रखने के साथ साथ आपके ड्राइविंग बिहेवियर, आपका फ्यूल, कहीं आप तेजी से ब्रेक तो नहीं लगा रहे, एक्सीलेटर को कैसे दबा रहें ऐसी हर छोटी बड़ी चीजों का ख्याल Jio Motive रखेगी। जिससे की आपके गाड़ियों को लॉन्ग लाइफ के फायदें होंगे साथ ही आपके पैसों की भी बचत होगी। इसकी कीमत की बात करें तो मात्र 4,999 रुपये की कीमत पर ये आपको बाजार में उपलब्ध है। तो देर न करें मात्र पांच हजार लगाएं लाखों बचाएं।