मौसम को लेकर जारी की गई चेतावनी
संयुक्त अरब अमीरात में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। National Centre of Meteorology (NCM) के द्वारा मौसम को लेकर दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि समय समय पर बादल छाएं रह सकते हैं। पश्चिमी इलाकों में अलग अलग स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है। रात सहित रविवार सुबह कई इलाकों में आद्रता रहेगी।
उड़ सकती है धूल भी
यह भी बताया गया है कि कई इलाकों में डस्ट और सैंड उड़ने की संभावना है। ऐसी स्थिति में सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। बता दें कि अबू धाबी में तापमान 22°C और 35°C के बीच हो सकता है। वहीं दुबई में तापमान 24°C और 35°C के बीच हो सकता है।
वाहन चालकों को बरतनी होगी सावधानी
इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों को सावधान रहना चाहिए। किसी भी तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। यातायात नियमों के साथ साथ मौसम विभाग के द्वारा दी गई गाइडलाइन का भी पालन करना चाहिए।