Mahindra Pending Order: कुछ महीनो से महिंद्रा कंपनी भारत के अंदर हर महीने 50,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग कर रही है। लोग कंपनी की गाड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं और दनादन कंपनी की गाड़ियां बिक भी रही है। अब महिंद्रा कंपनी की नई पेंडिंग ऑर्डर की डिटेल सामने आई है, जो नीचे आर्टिकल में मेंशन है।
Mahindra Pending Order: इन गाड़ियों की हुई है जबरदस्त बुकिंग
महिंद्रा कंपनी की XUV300 और XUV400 की 10,000 से ज्यादा बुकिंग पेंडिंग पर है और XUV700 गाड़ी की 70,000 से ज्यादा बुकिंग पेंडिंग पर है और महिंद्रा थार की 76,000 से ज्यादा बुकिंग पेंडिंग पर है और महिंद्रा बोलेरो की भी 11,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग पेंडिंग पर है, स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N दोनों मॉडल के मिलाकर के 1 लाख 19 हजार यूनिट की बुकिंग पेंडिंग पर है।
मार्केट शेयर 19% तक बढ़ा है
महिंद्रा कंपनी का जो मार्केट शेयर है भारत के अंदर एसयूवी वाले सेगमेंट में वह 19% तक बढ़ा है सितंबर 2023 वाले महीने के अंत तक और जुलाई 2023 से लेकर सितंबर 2023 के बीच में कंपनी ने टोटल 1,14,742 एसयूवी को बचा है, जो की डबल है पिछले कुछ सालों की तुलना में।