यूएई में टूरिस्ट वीजा पर हैं तो इस नियम का करें पालन
अगर आप अभी फिलहाल यूएई में टूरिस्ट वीजा पर हैं तो आपको यह जानना चाहिए कि यूएई में वीजा की वैधता को केवल एक ही बार बढ़ाया जा सकता है। वीजा की वैधता को 30 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) ने इस बात की जानकारी दी है कि वन टाईम विजिट वीजा को 30 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया है कि वीजा की वैधता को बढ़ाने का फैसला लिया गया है और इसे धीरे-धीरे इंप्लीमेंट किया जा रहा है। यानी कि अगर आप अभी फिलहाल यूएई में है या यूएई यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको वीजा की वैधता को लेकर सारी जानकारी होनी चाहिए।
ओरिजनल एंट्री परमिट के स्पॉन्सर के द्वारा ही बढ़ाई जा सकती है वीजा की वैधता
इस बात की जानकारी दी गई है कि ओरिजिनल एंट्री परमिट की वैधता को स्पॉन्सर के द्वारा ही बढ़ाई जा सकती है। अगर आपने वीजा के लिए टूरिस्ट एजेंसी से आवेदन किया है तो वीजा के लिए वहां एप्रोच करना होगा। वहां से वीजा की वैधता को बढ़ाया जा सकता है।