भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत 16 नवंबर के लिए हो चुकी है. रिलायंस के शेयर 0.25 प्रतिशत तक शुरुआती गिरावट के साथ 2350 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं. Suzlon Energy के Share आज भी नए उछाल के साथ निवेशकों को 41.50 रुपए का लेवल दे चुके हैं. सुजलॉन एनर्जी के शेयर में खबर लिखे जाने तक 2.47% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
20% उछल गया है PMC Fincorp Ltd के Share.
पेनी स्टाक की श्रेणी में पीएमसी फिनकॉर्प लिमिटेड के शेयर आज फिर 20% उछलकर 2.88 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो इस कंपनी के शेयर ने 55% से ज्यादा का मुनाफा निवेशकों को लौट आया है.
JPPOWER. इसके साथ ही जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में भी अच्छी उछाल देखने को मिली है और खबर लिखे जाने तक 4.12% के उछाल के साथ कंपनी के शेयर 15.15 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे थे.
यहां आपको बताते चले की 99% लुढ़कने के बाद जेपी ग्रुप का यह शेयर लगातार निवेशकों को मुनाफा पर मुनाफा दे रहा है. इसके वजह से इस कंपनी के शेयर पर भी निवेशकों की नजर घड़ी हुई है. इस शेयर की कीमत पहले 323 तक हुआ करती थी जो की मौजूदा समय में काफी कम है.
Jaiprakash Power Ventures (NSE:JPPOWER) Second Quarter 2024 Results
Key Financial Results
- Revenue: ₹13.5b (down 2.6% from 2Q 2023).
- Net income: ₹686.6m (down 9.0% from 2Q 2023).
- Profit margin: 5.1% (down from 5.4% in 2Q 2023). The decrease in margin was driven by lower revenue.