Toyota Innova HyCross: टोयोटा कंपनी की प्रीमियम 7 और 8 सीटर फैमिली कार इनोवा हाई क्रॉस को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस गाड़ी पर 1 साल से भी ज्यादा का वेटिंग पीरियड है और कुछ वेरिएंट में तो 18 महीने यानी कि लगभग डेढ़ साल बाद डिलीवरी मिल सकती है गाड़ी को बुक करने के बाद और कंपनी ने अब गाड़ी की बुकिंग लेना भी बंद कर दी है।
Toyota Innova HyCross: कीमत 18.82 लाख रुपए से शुरू
इस गाड़ी की जो प्राइस रेंज है वह 18.82 लाख रुपए से लेकर 30.26 लाख रुपए के बीच में है। यह गाड़ी सिर्फ पैट्रोल फ्यूल टाइप के साथ ही आती है डीजल में ऑफर नहीं की जाती, गाड़ी में 1987cc का दमदार 2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। हाल ही में नितिन गडकरी ने इस गाड़ी का फ्लेक्स फ्यूल स्ट्रांग हाइब्रिड प्रोटोटाइप भी अनवील किया है।
951 लीटर की बूट स्पेस मिलेगी
इस गाड़ी में आपको लग्जरी इंटीरियर मिलेगा और 951 लीटर की बूट स्पेस मिलेगी अगर आप तीसरी रौ को टम्बल डाउन करते हैं। गाड़ी का जो ग्राउंड क्लीयरेंस है वह 185mm का है। इस गाड़ी में 16.13 Kmpl की माइलेज और स्ट्रांग हाइब्रिड में 23 Kmpl की माइलेज मिलेगी, गाड़ी में कंपनी की तरफ से टोटल 6 ब्रॉड वेरिएंट को ऑफर किया गया है।
मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस्ड और ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी कि ADAS भी मिलेगा, इंटीरियर में 10 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले साथ ही में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट मिलेगी।