Hyundai Tucson Facelift: हुंडई कंपनी ने अपनी टीयूसॉन गाड़ी का फेसलिफ्ट ऑफीशियली रिवील कर दिया है अपडेटेड फीचर के साथ, इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी की तरफ से माइनर बदलाव किए गए हैं और भारत के अंदर इसका करंट जेनरेशन अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था।
Hyundai Tucson Facelift: पावरट्रेन नहीं बदल गया
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चला है कि इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल इंडिया में अगले साल को हुंडई कंपनी की तरफ से ऑफीशियली लॉन्च किया जाएगा, इस फेसलिफ्ट के इंटीरियर में कुछ अपग्रेड किए गए हैं और जो पावरट्रेन है, उसे नहीं बदल गया।
कीमत 30 से 35 लाख के बीच?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टीयूसॉन फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 30 से 35 लाख रुपए के बीच हो सकती है? भारत में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लांच होने के बाद ये गाड़ी जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगवान और टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देगी।
Tucson Facelift सेफ्टी फीचर
इस गाड़ी अपडेटेड मॉडल में सेफ्टी पैकेज के अंदर 6 एयरबैग दिए जाएंगे और इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल, ऑल विल डिस्क ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी कि ADAS जैसे सभी नॉटेबल सेफ्टी फीचर मिलेंगे।