तेजी से बढ़ रही हैं साइबर फ्रॉड की घटनाएं
तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड से बचकर रहने की जरूरत है। अक्सर ऐसी कोई घटनाएं सामने आती है जिन्हें आसानी से अपराधी अपना शिकार बना लेते हैं। हाल ही में इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें बेंगलुरु के रहने वाले एक बुजुर्ग के साथ कुरियर स्कैम के जरिए 1.52 रुपय की ठगी की गई है।
बताते चलें कि इस मामले में बुजुर्ग को डरा धमकाकर कर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली गई। देबासिश दास नामक पुस्तक के पास कार्तिकेय नामक अपराधी ने फोन किया था। उसने बताया कि भाई कोरियर कंपनी में काम करता है और बुजुर्ग के खिलाफ एक मामले में शिकायत दर्ज की गई है।
आरोपी ने कहा कि बुजुर्ग के नाम पर अवैध सामान आया है ताइवान से
फोन पर आरोपी ने कहा कि बुजुर्ग के नाम पर एक अवैध पार्सल ताइवान से आया है जिसमें एक्सपायर पासपोर्ट के साथ प्रतिबंधित सामान भी है। इसके बाद फेक डिप्टी कमिश्नर से बात कराई गई जिसने कहा कि उनके नाम पर कई अकाउंट भी हैं जिनमें मनी लांड्रिंग की जा रही है।
बचने के लिए दिया यह सुझाव
नकली डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन सबसे बचने के लिए सेविंग सहित सभी फिक्स डिपॉजिट की रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर करना होगा। इसके बाद बुजुर्ग का अकाउंट खाली हो गया।