एविएशन फर्म IndiGo ने जारी किया बयान
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार एविएशन फर्म IndiGo ने 21 नवंबर को इस बात की जानकारी दी है कि अमृतसर से चेन्नई जाने वाली फ्लाईट ने 8 ट्रांसिट यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया था।
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रविवार को समय की कमी के कारण यह घटना हुई है। साथ ही एयरलाइन ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। हाल ही में एक रिपोर्ट तेजी से शेयर की जा रही थी जिसमे कहा जा रहा है कि एयरलाइन यात्रियों को लेकर जाना ही नहीं चाहती थी और यात्रियों को प्लेन से उतार दिया था। हालांकि यह खबर झूठी थी और एयरलाइन ने सही जानकारी दी है।
एयरलाइन ने अपने बयान में दी सही जानकारी
बताते चलें कि एयरलाइन ने अपने बयान में सही डिटेल देते हुए बताया कि अमृतसर से आने में ही यात्रियों को देर हो गई थी जिसके कारण यात्री सफर नहीं कर पाए थे। यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद व्यक्त किया है।