MammaEarth Share Good Buy. डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी Honasa Consumer के शेयरों ने गुरुवार (23 नवंबर) को नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। शेयर 422.50 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
Mamaearth पर ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट:
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Honasa Consumer के शेयर पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है। शेयर का टारगेट 530 रुपए तक बढ़ा दिया गया है, जिससे निवेशकों को 50% तक का रिटर्न मिल सकता है।
Honasa Consumer की शानदार ग्रोथ:
जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कंपनी की टॉपलाइन और मार्जिन दोनों ही मजबूत रही है। Dr sheth ब्रांड 1501 करोड़ ARR के साथ चौथा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है।
Honasa Consumer का कारोबार:
कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई थी और FY23 में यह देश की सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट BPC कंपनी बन गई है। Mamaearth ब्रांड 1000 करोड़ रुपए की सालाना आय के साथ तेजी से बढ़ रहा है।