WhatsApp के इस नये फीचर्स का बेनिफिट यह होगा कि आपके अकाउंट के साथ एक और सिक्योरिटी बढ़ जाएगी। वैसे यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि आपकी ई-मेल आईडी आपको मैसेज करने वालों को नहीं दिखेगी।
फिलहाल WhatsApp के iOS के बीटा वर्जन 2.23.24.70 में इस फीचर को देखा गया है। इसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है, जो कि WhatsApp के सभी फीचर को ट्रैक करता है।
हाल ही में बीटा यूजर्स को एप में एक मैसेज मिला है कि ई-मेल लिंक करने से आपको अकाउंट को एक्सेस करने में और भी आसानी होगी। आपकी लिंक की हुई ई-मेल आईडी दूसरों को नजर नहीं आएगी। ई-मेल आईडी लिंक करने के लिए आपको एक वेरिफिकेशन कोड देना होगा जो कि आपके ई-मेल पर आएगा।
नए अपडेट के साथ ही यूजर्स को सेटिंग में ई-मेल लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। सेटिंग में जाने के बाद अकाउंट सेक्शन में ई-मेल डालने का भी ऑप्शन आएगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग WhatsApp के आईओएस यूजर्स के साथ हो रही है। अकाउंट लिंक होने के बाद फ्यूचर में आपको व्हाट्सएप लॉगिन करने के आपके ई-मेल पर भी कोड आ सकता हैं।