भारतीय बाजार में अगर आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो विशेषज्ञों के द्वारा बताए गए कुछ नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं हाउसिंग फाइनेंस शेयर को अपने रिसर्च का हिस्सा बन सकते हैं जिसके ऊपर विशेषज्ञों ने बताया है कि यह 32% तक मुनाफा दर्ज कर सकते हैं.
आज की लिस्ट में बड़ी कंपनियां भी शामिल है जिसमें LIC हाउसिंग फाइनेंस तथा PNB हाउसिंग फाइनेंस है तो वहीं मिडकैप की कंपनियों में Home First फाइनेंस तथा दो और कंपनियां हैं इसके साथ ही इस लिस्ट में एक स्मॉल कैप कंपनी भी है.
इस लिस्ट में LIC हाउसिंग फाइनेंस को अच्छी खासी वरीयता दी गई है और वैसे सब्जियों ने बताया है कि इसके शेयर मौजूदा भाव के मुकाबले 31.4% और ऊपर जा सकते हैं. निवेशकों के द्वारा इसमें निवेश करना भविष्य का फायदेमंद सौदा हो सकता है.
Company Name | Upside Potential % | Market Cap Rs Cr |
---|---|---|
Aptus Value Housing Finance | 32.1 | 14,344 |
LIC Housing Finance | 31.4 | 25,099 |
Can Fin Homes | 30.5 | 10,214 |
Repco Home Finance | 30.4 | 2,470 |
Home First Finance Co | 29.0 | 8,061 |
PNB Housing Finance | 17.4 | 21,014 |