भारतीय प्रवासियों के लिए उपलब्ध कराई गई है कई तरह की सुविधा
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अबू धाबी में भारतीय दूतावास के अनुसार संयुक्त गरीब 30 फ़ीसदी पापुलेशन भारतीय प्रवासियों की ही है। UAE records के अनुसार वर्ष 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में करीब 3.5 million प्रवासी थे।
अगर आप यूएई में रहना चाहते हैं या रहते हैं तो आप कोई जानना जरूरी है कि भारतीय पासपोर्ट की रिन्यूअल के लिए आसान सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
Passport रिन्यूअल के लिए किन कागजातों की होगी जरूरत?
अगर कोई भारतीय प्रवासी पासपोर्ट के रिन्यूअल के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास संबंधित कागजात होनी चाहिए वरना परेशानी हो सकती है।
आवेदक को पासपोर्ट आवेदन फॉर्म भरना होगा। 51mm x 51mm का क्लियर पासपोर्ट और व्हाइट बैकग्राउंड होना चाहिए। मौजूदा ओरिजिनल पासपोर्ट होना चाहिए। आवेदन फॉर्म पर हरेक सिग्नेचर ब्लैक कलर से होना चाहिए। पासपोर्ट के पहले, आखिर और एड्रेस पेज का फोटोकॉपी होनी चाहिए।
पासपोर्ट के लिए Dh285 से लेकर Dh380 तक का भुगतान करना होगा। इसके अलावा तत्काल सेवा के लिए Dh855 से लेकर Dh950 तक का भुगतान करना होगा।