तेजी से बढ़ रहे हैं साईबर अपराध
साईबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। साइबर अपराधी तेजी से लोगों को अपनी जाल में फंसाने में जुटे हुए हैं। 43 वर्षीय महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। साइबर अपराधी इतनी तेजी से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कि बिना ओटीपी और लिंक के ही लोगों के खाते से पैसे गायब कर दे रहे हैं।
परिजनों का दोस्त बनकर की जा रही है ठगी
मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में 43 वर्षीय महिला के साथ इसी तरह की ठगी की गई है जिसमें आरोपी ने महिला का पिता का दोस्त बनकर महिला के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे। लेकिन इसी प्रक्रिया के दौरान आरोपी ने महिला के अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए।
आरोपी ने खुद को महिला के पिता का दोस्त बनाया। आरोपी ने खुद को चार्टेड अकाउंटेंट बताया था। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अनजान कॉल से बचकर रहें।